सूरत: वेसु स्थित अग्रवाल विद्या विहार अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय में मंगलवार को हिंदी, अंग्रेजी एवं गुजराती तीन भाषाओं में काव्य पठन का आयोजन किया गया। आयोजन में 45 विद्यार्थियों ने अपने विचार एवं भावनाएं व्यक्त की साथ ही उत्साह पूर्वक काव्य पठन किया ।
कार्यक्रम में अग्रवाल समाज विद्या विहार ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी, महाविद्यालय के मुख्य सलाहकार डॉ. यू.टी.देसाई, प्रभारी प्राचार्य डॉ. गौतम दुआ सहित महाविद्यालय के अनेकों व्याख्याता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को भाषा एवं काव्य पाठ का महत्व समझाना था।