May 16, 2025
Jansansar
हेल्थ & ब्यूटी

डॉ.हर्षमीत अरोड़ा को विश्व रतन सम्मान से सम्मानित किया गया

दिल्ली की विख्यात डाइटिशियन डॉक्टर हर्षमीत अरोड़ा को हाल ही में वर्थीवैलनेस फाउंडेशन की तरफ से दिनांक 28/04/2024 विश्व रतन सम्मान से सम्मानित किया गया.

आप को बता दे की वैसे हर्षमीत अरोड़ा को काफी अस्पतालों और संस्थाओं से उनके कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है.

हाल ही में आयोजित हुए वर्थीवैलनेस फाउंडेशन के सम्मान समारोह में उनके कार्यों के लिए उन्हें विश्व रतन सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया .

आपको बता दें कि डॉक्टर हर्षमीत अरोड़ा डाइटिशियन होने के साथ-साथ न्यूट्रिशन और साइकोलॉजिस्ट भी है

जो दिल्ली में ही नहीं बल्कि देश विदेश में भी हेल्दी ग्रेसफुल लाइफ स्टाइल की सहायता से अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं.

डॉ हर्षमीत अरोड़ा का कहना है की जीवन मे चाहे कितनी भी कठिनाइयां क्यों ना आए हमें अपने लक्ष्य की और बढ़ते रहना चाइए क्योंकि लक्ष्य अगर आप का उचित है तो आप को कामयाबी जरूर मिलेगी बस आप को निस्वार्थ भाव से उसके लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा…

हर्षमीत अरोड़ा का जन्म 16 जनवरी 1991 मे हुआ

उन्होने अपनी MSc in Nutritionist and Dietetics, University of Delhi (DU) से पूरी की

हर्षमीत ने दिल्ली के बड़े बड़े हॉस्पिटल मे अपनी सेवाएं प्रदान की… जिसके बाद उन्होने हेल्दी ग्रेसफुल लाइफस्टाइल नाम से वेट लॉस कंपनी का शुभारंभ किया और वर्तमान में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं…

हर्षमीत अरोड़ा ने अपनी सेवाएं काफी बॉलीवुड और टीवी आर्टिस्ट को भी दी है और उनके कार्य की प्रशंसा उन सभी ने की है….

हर्षमीत सिर्फ भारत देश मे ही नही अपितु वर्ल्ड वाइड अपनी सेवा दे रही है…. हाल ही मे उन्हें अपने कार्यों के लिए एक मैगजीन में भी जोड़ा गया है भारत देश के बेस्ट डाइटिशियन में हर्षमीत अरोड़ा का नाम है

 

Related posts

यूएई में 6वीं एशियाई योगासन चैम्पियनशिप और अरब प्रशिक्षण शिविर

Ravi Jekar

परानुभूती फाउंडेशन की नई पहल; वसई विरार – पालघर में रौशनी का अनमोल उपहार

Ravi Jekar

अंतरराष्ट्रीय आयुष कॉन्क्लेव 2025 – आयुष क्षेत्र में नई संभावनाओं का संगम

Jansansar News Desk

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर निमाया विमेन सेंटर फॉर हेल्थ ने किया ग्रेट रन का आयोजन

AD

डॉ. दिव्यांशु पटेल को जिला अध्यक्ष (बाराबंकी चिकित्सा प्रकोष्ठ) बनने पर बधाई!

AD

एकल रन 2.0 का आयोजन नौ फरवरी को

AD

Leave a Comment