Jansansar
लाइफस्टाइल

लेखक शेर सिंह राजस्थान के पहले अंग्रेजी उपन्यासकार बने

जयपुर, अक्टूबर 14: लेखक शेर सिंह ने राजस्थान के पहले सर्वाधिक लोकप्रिय युवा अंग्रेजी उपन्यासकार बनने का गौरव प्राप्त किया है । उनके सबसे लोकप्रिय उपन्यासों में ‘हाफ किस’, ‘स्ट्रेंजर्स इन द स्काई’, ‘थ्राइविंग ब्लॉसम्स’, ‘ए नाइट विद ए गर्ल’, ‘ए वेडिंग इन एन एयरप्लेन’, ‘फ्रॉम प्रिंसेस टू मेड’ आदि हैं । उनके द्वारा लिखा गया उपन्यास ‘हॉफ किस’ काफी चर्चा में रहा और विशेष रूप से युवा वर्ग द्वारा काफी पसंद किया गया ।

उनकी कलम में जादुई शब्द लिखने की अद्भुत प्रतिभा है । उनका जन्म राजस्थान में हुआ । वह कला और गरिमा की विरासत वाले राजपूत परिवार से ताल्लूक रखते हैं । अपने नाम 50 से अधिक पुस्तकों के साथ, लेखक शेर सिंह की रोमांस के सार को पकड़ने की क्षमता अद्भुत है । उन्होंने केवल तीन घंटे के भीतर ए वेडिंग इन एन एयरप्लेननामक पुस्तक लिखकर विश्व रिकॉर्ड बनाया और व्यापक मीडिया का ध्यान और प्रशंसा प्राप्त करके इतिहास में अपना नाम दर्ज किया । यह उनकी त्वरित रचनात्मक सोच, लेखन शैली और कौशल को दर्शाता है । वह कम उम्र में ही राजस्थान में सबसे अधिक अंग्रेजी पुस्तक लिखने वाले उपन्यासकार हैं जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने का मौका मिला । उनकी पुस्तकें राजस्थान, छत्तीसगढ़, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल आदि कई राज्यों के विभिन्न प्रकाशनों से प्रकाशित हो चुकी हैं । यह उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति, कठोर मेहनत और संकल्प का परिणाम है ।

लेखक शेर सिंह को राष्ट्रीय स्तर के कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जैसे ह्यूमैनिटेरियन एक्सीलेंस अवार्ड, मानव सेवा अवार्ड, इंडियन आइकॉन अवार्ड, इंटरनेशनल आइकॉनिक अवार्ड, ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स अवार्ड आदि मिल चुके हैं । कुछ नया करने की उनकी सहज इच्छा और नवीन चुनौतियों को स्वीकार करने के उनके जुनून ने उन्हें लगातार अलग खड़ा किया है

Related posts

Animesh Khare Das की नई किताब “Poems and Verses for Kids” लॉन्च

Jansansar News Desk

गीतकार डॉ.अवनीश राही के जन्मदिवस पर उनके साथ एक खास साहित्यिक-यात्रा

Jansansar News Desk

सावन मेले में उमड़ी महिलाओं की भीड़

Ravi Jekar

टेस्ट फॉर लाईफ ने लॉंच किया “New Age Atta” – आधुनिक जमाने का सेहतमंद विकल्प

Jansansar News Desk

सूरत की निर्माता चंदा पटेल बनीं कांस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म पोस्टर लॉन्च करने वाली शहर की पहली महिला फिल्ममेकर

हिंदी भाषा और व्याकरण: मानवीय संस्कारों से रोज़गार तक की यात्रा ।

Ravi Jekar

Leave a Comment