अग्रवाल विद्या विहार स्कूल द्वारा विंटर कार्निवल 2024 का आयोजन शनिवार को शाम पाँच बजे से वेसु स्थित जमनाबा पार्टी प्लॉट में किया गया। अग्रवाल समाज विद्या विहार ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी ने बताया कि कार्निवल का आयोजन “ए कलरफुल ट्रिब्यूट टू क्लासिकल इंडियन एडवर्टिजमेंट” की थीम पर किया गया। जिसमें बच्चों ने पुराने विज्ञापन को फैशन शो एवं संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। आयोजन में बाउसिंग कास्टल, ट्रैंपोलाइन, लाइव कैरेक्टर, म्यूजिक, गेम जोन, सेल्फी जोन, आदि के साथ साथ बच्चों द्वारा फ़ूड स्टाल भी लगाई गई। आयोजन में नर्सरी से बाहरवीं कक्ष तक के छात्रों ने अपने अभिभावकों के साथ हिस्सा लिया। इस मौके पर ट्रस्ट के सहसचिव सीए बालकिशन अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष कमल टाटनवाला, दिनेश अग्रवाल, रंजीत केजरीवाल सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।