Jansansar
Uncategorized

इस साल भी जिग्नेश कविराज नवरात्रि पर अहमदाबाद में गरबा की धूम मचाएंगे

  • अहमदाबाद के भाड़ज में जय माड़ी फार्म में नवरात्रि के दौरान लगभग 1,50,000 का फुटफॉल रहेगा

अहमदाबाद: गरबा का नाम सुनते ही हर गुजराती और अहमदाबादी के पैर थिरकने लगते हैं। नवरात्रि में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में सभी आयोजक नवरात्रि की तैयारियों में जुट गए हैं। शहर की माँ इवेंट मैनेजमेंट एवं  तक्ष डिजिटल ने 3 से 11 अक्टूबर यानी 9 दिनों की नवरात्रि के दौरान भाड़ज, अहमदाबाद के जय माड़ी फार्म में “माँ नवरात्रि” का आयोजन किया है। नवरात्रि में गरबा खेलने का मजा तभी आता है जब आपके सामने कोई सुपर सिंगर गरबा गा रहा हो। ऐसे में  जब मशहूर जिग्नेश कविराज नवरात्रि के 9 दिनों में गरबा परफॉर्म करने वाले हो तो ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं रहती।  पिछले साल की तरह इस साल भी जिग्नेश कविराज अहमदाबाद में गरबा परफॉर्म करेंगे।  इस संबंध में माँ इवेंट मैनेजमेंट के संस्थापक जयदीप सिंह गोहिल और  तक्ष डिजिटल के सदस्यों के साथ गायक जिग्नेश कविराज ने बोपल, अहमदाबाद के राज थाल में आयोजित कार्यक्रम में नवरात्रि में आयोजित होने वाले “माँ नवरात्रि” के बारे में जानकारी दी।

इस साल गरबा प्रेमियों के बीच काफी उत्साह है।  गरबा उत्साही लोग गरबा खेलने के लिए उत्सुक हैं। माँ इवेंट मैनेजमेंट और तक्ष डिजिटल के आयोजकों ने   प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा है। उन्होंने कहा, “संगीत में कुछ प्रयोग के साथ हमारी गरबा परंपरा को संरक्षित करते हुए गरबा खेला जाएगा। गरबा खेलने का स्थल गरबा प्रेमियों को पर्याप्त जगह प्रदान करेगा। नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान, लगभग 1,50,000 लोग आएंगे और 12 फूड स्टॉल होंगे। यह एक ऐसा समय है जब लोग एक साथ आते हैं, अपनी चिंताओं को भूल जाते हैं और हमारी परंपरा और विरासत की धुन पर नृत्य करते हैं। हम इस भव्य उत्सव को प्रस्तुत करने के लिए रोमांचित हैं, और हम आनंद और भक्ति की नौ रातों के लिए हमारे साथ शामिल होने के लिए सभी का स्वागत करते हैं।”

गायक जिग्नेश कविराज ने कहा, “गरबा करने वाला प्रत्येक व्यक्ति मेरे लिए ऊर्जा का स्रोत हैं और मुझे उनसे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। अहमदाबाद में अलग-अलग शहरों के लोग रहते हैं, इसलिए गुजरात के सभी लोगों के लिए गरबा परफॉर्म करना मेरे लिए गर्व की बात है।  अहमदाबादवासियों ने पिछले साल अभूतपूर्व प्यार दिया और मैं इस साल भी उनका उत्साह और प्यार बरकरार रखने की पूरी कोशिश करूंगा।”

 

Related posts

आगामी गुजराती फिल्म “एस2जी2- ए रोमांटिक मिशन” के कलाकार सूरत के मेहमान बने

कलर्स का ‘कृष्णा मोहिनी’: कलर्स की पांच जोड़ियां जो सारथी की शक्ति का प्रतीक हैं

Jansansar News Desk

अन्तर्राष्ट्रीय इण्डो-नेपाल टी-20 क्रिकेट सीरीज में इण्डिया-ए व इण्डिया-बी टीम ने नेपाल को हराया

Jansansar News Desk

डॉ. प्रशांत वाई. पडोले, सेवा और नेतृत्व के लिए समर्पित जीवन

Jansansar News Desk

सरोगेट्स की दुकान: एक फिल्म जो हर इंसान को झकझोर देगी, अहमदाबाद में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

Jansansar News Desk

AM/NS India के सहयोगी राज्य श्रम पुरस्कार से सम्मानित

Jansansar News Desk

Leave a Comment