Jansansar
हजीरा में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दीर्घकालिक टिकाऊपन को लेकर जनजागरूकता फैलाने का प्रयास
बिज़नेस

AM/NS India द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सस्टेनेबिलिटी वीक का आयोजन

हजीरा – सूरत, जून 4, 2025: विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के उपलक्ष्य में, आर्सेलरमित्तल और निप्पॉन स्टील – दो वैश्विक अग्रणी स्टील उत्पादकों के संयुक्त उपक्रम, आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (AM/NS India) द्वारा ‘सस्टेनेबिलिटी वीक’ के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “सर्कल ऑफ लाइफ: क्लोज़िंग द लूप” है, जिसका उद्देश्य सर्कुलर इकोनॉमी के सिद्धांतों को लेकर जागरूकता फैलाना है।

इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरणीय चेतना, जनभागीदारी और सतत विकास का संदेश प्रसारित किया गया। सस्टेनेबिलिटी वीक के प्रमुख आकर्षण के रूप में सूनवाली बीच पर गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (GPCB) के सहयोग से स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

इस अभियान में माननीय राज्य मंत्री श्री मुकेशभाई पटेल – वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन एवं जल आपूर्ति विभाग, गुजरात सरकार; श्री संतोष मुंधड़ा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं डिप्टी CTO, AM/NS India; और डॉ. जिज्ञासा ओझा, क्षेत्रीय अधिकारी, GPCB ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।

इस अवसर पर AM/NS India के कर्मचारियों, उनके परिवारजनों, आसपास के गांवों के निवासियों, GPCB के अधिकारियों और स्थानीय समुदाय के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इस अवसर पर मंत्री श्री मुकेशभाई पटेल ने कहा, “मई 22 से जून 08, 2025 तक राज्यभर में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस क्रम में AM/NS India द्वारा बीच क्लीनिंग एक्टिविटी का आयोजन सराहनीय है। सूंवाली बीच स्थानीय ग्रामीणों के लिए आजीविका का केंद्र और पर्यटकों के लिए आकर्षण का स्थल है। ऐसे में यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को लेकर जनजागरूकता फैलाने में सहायक सिद्ध होगा।”

सस्टेनेबिलिटी वीक के दौरान हजीरा गांव में बच्चों के लिए प्लास्टिक कचरा संग्रहण अभियान और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके अतिरिक्त, प्लास्टिक प्रदूषण पर पोस्टर प्रतियोगिता, पर्यावरण विषयक नाटक प्रतियोगिता एवं विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों का भी आयोजन किया गया।

इस संबंध में श्री संतोष मुंधड़ा ने कहा, “AM/NS India के लिए सस्टेनेबिलिटी केवल एक लक्ष्य नहीं, बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है। हमारा प्रत्येक कार्य सस्टेनेबिलिटी को केंद्र में रखकर ही किया जाता है। विश्व पर्यावरण दिवस हमें यह याद दिलाने का अवसर है कि पृथ्वी ही हमारा एकमात्र घर है और इसका संरक्षण हम सभी की साझा जिम्मेदारी है।”

सप्ताह के दौरान अन्य उल्लेखनीय गतिविधियों में “सर्कुलर इकोनॉमी” और “जैव विविधता” पर आधारित सत्र, ‘वेस्ट टू वंडर’ प्रदर्शनी, वृक्षारोपण अभियान, प्लास्टिक जागरूकता कार्यक्रम और ऑनलाइन-ऑफलाइन क्विज़ प्रतियोगिता भी शामिल रही।

AM/NS India ने पर्यावरणीय प्रतिबद्धता के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर प्लांट के आसपास के क्षेत्रों में 1500 से अधिक पौधे लगाने की योजना बनाई है और उनके संरक्षण हेतु आवश्यक कदम भी उठाए जाएंगे।

AM/NS India में, सस्टेनेबिलिटी कोई विकल्प नहीं, बल्कि आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है। हम परिवर्तन का नेतृत्व करने और एक हरित भविष्य के निर्माण के लिए पूर्णतः समर्पित हैं।

AM/NS India ने पिछले वर्षों में कार्बन उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी की है और आगामी वर्षों में इसे और कम करने की योजना रखती है। वर्ष 2022-23 में कंपनी का CO₂ उत्सर्जन 2.17 tCO₂/tcs रहा – जो कि राष्ट्रीय औसत से 14% कम है। कंपनी का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक यह तीव्रता घटाकर 1.8 tCO₂/tcs कर दी जाए, जो कि 2021 के आधार वर्ष की तुलना में 20% की कमी को दर्शाता है। वर्ष 2015 से अब तक कंपनी ने अपने कार्बन उत्सर्जन में 35% से अधिक की कमी की है।

वर्तमान में AM/NS India का 65% स्टील उत्पादन डायरेक्ट रिड्यूस्ड आयरन (DRI) पद्धति से होता है – जिसमें नेचुरल गैस का उपयोग होता है और इस वजह से कार्बन उत्सर्जन अपेक्षाकृत कम होता है। कंपनी का विस्तार भी कम कार्बन उत्सर्जन वाली आधुनिक तकनीकों पर आधारित है।

AM/NS India भारत की सबसे कम कार्बन उत्सर्जन करने वाली स्टील उत्पादक कंपनियों में से एक है। इसके हरित और विशेष स्टील उत्पाद ग्राहकों को वैश्विक मानकों को पूरा करने, निर्यात को सशक्त बनाने और अधिक टिकाऊ व हरित मूल्य श्रृंखला को बढ़ावा देने में मदद करते हैं।

Related posts

रूद्र सोलर एनर्जी के सोलर ड्रायर्स से 40,000 से अधिक किसानों और महिलाओं को मिली नई आर्थिक दिशा

Jansansar News Desk

वसई-विरार में डिजिटल क्रांति की शुरुआत: अमन पब्लिसिटी सर्विसेज़ ने शुरू किया नया निवेश मॉडल

दिल्ली के पास, जेवर एयरपोर्ट से मात्र 100 किमी से भी कम की दूरी पर एक मस्ट एक्सप्लोर रिज़ॉर्ट।

Jansansar News Desk

Tube Indian: जब एक सपना बना भारत के युवाओं की आवाज़

Jansansar News Desk

AM/NS India ने ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए वर्ल्ड-क्लास और पेटेंटेड कलर-कोटेड स्टील उत्पाद – Optigal® Prime और Optigal® Pinnacle – लॉन्च किए

Ravi Jekar

अनंत अंबानी बने रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के कार्यकारी निदेशक

Ravi Jekar

Leave a Comment