श्री राघव सेवा समिति द्वारा आयोजित एवं श्रीमती श्यामा चतुवेर्दी एवं पं. रमाकांत चतुवेर्दी के आतिथ्य में सात दिवसीय श्री रामकथा के सात दिन पूर्ण हुए। ऐसे दुर्लभ क्षण का लाभ उठाकर हजारों श्रद्धालु स्वयं को धन्य महसूस करते हैं
श्रीरामकथा के छठे और सातवें दिन परम पूज्य स्वामीजी ने भगवान राम की 16 कलाओं के बारे में अद्भुत बातें बताईं। वह दर्शकों से कहते हैं कि मैं आपको कथा नहीं सुना रहा हूं बल्कि पढ़ाई करा रहा हूं. ये मेरी कथा नहीं है, ये मेरी क्लास है. वाह क्या अद्भुत प्रवचन है!!!!!यह राम कथा 02-01-24 को कलश यात्रा के बाद प्रारंभ हुई 10-01-24 तक स्मृति मंदिर परिसर घोडासर में लाभ मिलेगा।
श्री रामकथा आयोजन के प्रवक्ता श्री हीरेन भट्ट बताते हैं कि प्रतिदिन श्री राघव सेवा समिति के अध्यक्ष पं. रमाकांत चतुर्वेदी, सदस्य पं. ओमप्रकाश दीक्षित, पं. उद्भव पांडे, पं. राजनारायण बाजपेयी, पं. रामशंकर त्रिवेदी सहित , पं.अवधेश चतुर्वेदी, श्री कमलाकर राजपूत, श्री राम प्रताप सिंह, पं. प्रदीप पांडे आदि के मार्गदर्शन में 150 से अधिक कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक दिन-रात यह सेवा कर रहे हैं।
कथा प्रवक्ता श्री हिरेन भट्ट ने आगे बताया कि अब तक परमपूज्य कमल नयन दास शास्त्रीजी अयोध्या धाम से सदर संत गण, स्वामीनारायण गादीपति आचार्य श्री जीतेंद्रप्रप्रपी दासजी स्वामी महाराज, परमपूज्य श्री विश्व श्री, परम पूज्य अनंत श्री विभूषित महंत श्री मदनमोहन दासजी लालसोट, महंत स्वामी सेवादासजी महाराज वेद मंदिर, गौ भक्त चैतन्य शम्भू महाराज, मोहनदासजी महाराज साईधाम थलतेज, जेतलपुर स्वामीनारायण मंदिर के पीपी स्वामी, महामंडलेश्वर पूज्य केंद्रीय धर्माचार्य स्वामी श्री अखिलेशदास जी महाराज, स्वामीनारायण विद्याधाम के पूज्य भागवत भूषण सद श्री श्रीजी स्वामी के साथ जगद्गुरु रामभद्राचार्य सहित कई साधु-संतों की मौजूदगी में ली गई है।
इस कथा में अति विशिष्ट अतिथि गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्तियों भी पधारकर परम पूज्य रामभद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद पाकर स्वयं को धन्य महसूस किया है। पूर्व गृह मंत्री श्री प्रदीप सिंह जाडेजा, अहमदाबाद (पूर्व) सांसद हसमुखभाई पटेल, मणिनगर विधान सभा सदस्य श्री अमूलभाई भट्ट, अमराईवाडी विधान सभा सदस्य डॉ. हसमुखभाई पटेल, बापूनगर विधान सभा सदस्य श्री दिनेश सिंह खुशवाहा, वटवा विधान विधानसभा सदस्य श्री बाबूसिंह जादव, भाजपा के प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष श्री धर्मेंद्रभाई शाह, स्थायी समिति अध्यक्ष श्री देवांगभाई दानी,,श्री भूषण भट्ट पूर्व विधायक, हिम्मत सिंह पटेल पूर्व विधायक, पराग नायक सह उपाध्यक्ष भाजपा, विश्व उमियाधाम फाउंडेशन के ट्रस्टी सह अध्यक्ष श्री आरपी पटेल, श्री डीएन गोल महामंत्री, जगन्नाथ मंदिर के ट्रस्टी श्री महेंद्रभाई झा, डॉ. मफतलाल पटेल, चंद्रकांताबेन अमृतलाल मोदी, संजयभाई और कुमुदबेन मोदी के साथ राष्ट्रीय भाजपा समर्थन मंच के गुजरात क्षेत्र प्रभारी श्री रवीश कुमार ने भी रामकथा का लाभ उठाया।
श्री हीरेन भट्ट के अनुसार प्रतिदिन लगभग 7 से 8 हजार भक्त प्रसादी का लाभ लेते हैं तथा 18 से 20 हजार भक्त श्री रामकथा सुनने आते हैं।