Jansansar
रियल लाइफ में बेहद रोमांटिक थे शोले के सांभा दिलचस्प है लव स्टोरी ऐसे हुई आयुर्वेदिक डॉक्टर से शादी
मनोरंजन

रियल लाइफ में बेहद रोमांटिक थे शोले के सांभा दिलचस्प है लव स्टोरी ऐसे हुई आयुर्वेदिक डॉक्टर से शादी

शोले’ में सांभा का किरदार निभाकर मैक मोहन अमर हो गए. फिल्मों में उन्हें अक्सर गुंडा, गैंगस्टर और महिलाओं के साथ बदतमीजी करने वाले नेगेटिव किरदार में ही देखा गया. लेकिन मैक मोहन रियल लाइफ में बेहद ही सज्जन और खुशमिजाज शख्स थे. उन्होंने लव मैरिज की थी. फिल्मों में उनके किरदार के देखकर किसी को यकीन नहीं होगा कि कोई उनसे भी प्यार कर सकता है या वो किसी से प्यार करेंगे. लेकिन उनकी रियल लाइफ में ऐसा हुआ है. मैक मोहन को एक आयुर्वेदिक डॉक्टर से प्यार हुआ और दोनों ने शादी भी की. यहां हम आपको मैक मोहन की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं. मैक मोहन ने पत्नी मिनी से साल 1986 में शादी की थी. मैक और मिनी की पहली मुलाकात एक अस्पताल में हुई थी. मैक पर्दे पर जैसे दिखते थे, रियल लाइफ में उनकी पर्सनैलिटी बिल्कुल अलग थी. वह अंग्रेजी काफी अच्छी बोलते और लिखते थे. एक बार जब मैक मोहन के पिता की तबीयत बहुत ज्यादा खराब थी, तब उन्होंने अपने पिता को जुहू के आरोग्य निधि अस्पताल (आयुर्वेदिक) में भर्ती करवाया था.

मैक मोहन और मिनी की पहली मुलाकात यहीं हुईं. फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाने वाले मैक मोहन की पर्सनैलिटी से मिनी काफी प्रभावित हुईं. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और साल 1986 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद मैक मोहन और मिनी की 2 बेटियां- मंजरी मकजानी और विनती मकजानी हुईं. उनका एक बेटा विक्रांत मकजानी है. राइटर निलेश ए राजे को दिए इंटरव्यू के मुताबिक, मैक मोहन पढ़ने के शौकी थे. वह किताबों के साथ-साथ पूरा अखबार की पढ़ने की आदत थी. उन्हेंने रीडर्स डाइजेस्ट मैगजीन पढ़ना बहुत पसंद था.

Related posts

म्यूज़िक डायरेक्टर ऐकार्थ पुरोहित–कपिल पालीवाल ने ‘SAGWAAN’ फिल्म में दिया संगीत

Ravi Jekar

‘फुर्र’ का मुहूर्त: आम आदमी के सपनों और रिश्तों को छूती अनोखी कहानी

Ravi Jekar

महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की सलाहकार बनीं

Ravi Jekar

सुपर डुपर गुजराती फिल्म ‘मैंयरमां मनडू नथी लागतूं’ फिर से हो रही है रिलीज

Ravi Jekar

माँ की आशा बनी आयशा, कहानी जो दिल छू ले

Ravi Jekar

वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ने की नई ओरिजिनल डॉक्यू-सीरीज़ ‘एक था राजा विद अकुल त्रिपाठी’ की घोषणा, 7 अगस्त से हो रही प्रसारित

Ravi Jekar

Leave a Comment