Bengal News: बंगाल में SC/ST/OBC/दलित और आदिवासी गांवों में हालात बहुत बुरे हैं। उनके पशुओं और संपत्तियों को बदमाशों द्वारा लूट लिया गया है। समिति और IAS अधिकारियों की गांव से लाइव रिपोर्टिंग देखें.TMC के गुंडों ने दलितों और आदिवासियों के गांवों को तबाह और बर्बाद कर दिया है। लेकिन जातिवाद के दलालों की राजनीति को यह बात कोई दिक्कत नहीं देती।