Jansansar
धर्म

घोडासर में श्रीमती श्यामा चतुर्वेदी एवं रमाकान्त चतुर्वेदी द्वारा रामकथा का आयोजन

श्रीमती श्यामा चतुवेर्दी एवं रमाकान्त चतुवेर्दी द्वारा एवं श्री राघव सेवा समिति द्वारा आयोजित 6 दिवसीय श्री रामकथा आज सम्पन्न हुई। हजारों श्रद्धालु इस दुर्लभ क्षण का लाभ उठा रहे हैं। श्री तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य परम पूज्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के स्वमुखारविंद में श्री रामकथा सुनने का दिव्य आनंद प्राप्त करना हमारे जीवन का सर्वोत्तम उपहार है। 02-01-24 को कलश यात्रा के बाद शुरू हुई इस राम कथा का लाभ 10-01-24 तक स्मृति मंदिर परिसर घोड़ासर में मिलेगा।

श्री रामकथा आयोजन के सहयोगी श्री हिरेन भट्ट बताते हैं कि प्रतिदिन श्री राघव सेवा समिति के अध्यक्ष श्री रमाकांत चतुर्वेदी, सदस्य श्री ओमप्रकाश दीक्षित, श्री उद्धव पांडे, श्री राजनारायण बाजपेयी, श्री रमाशंकर त्रिवेदी, पं.अवधेश चतुर्वेदी, श्री कमलाकर राजपूत, श्री रामप्रताप सिंह, पं. प्रदीप पांडे आदि के मार्गदर्शन में 150 से अधिक कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक दिन-रात खड़े होकर यह सेवा कर रहे हैं। अब तक संत गण मठी परम पूज्य कमल नयन दास शास्त्रीजी अयोध्या धाम, स्वामीनारायण गादीपति आचार्य श्री जीतेंद्रप्रिय दासजी स्वामी महाराज, परम पूज्य अनंत श्री विभूषित श्री राजकुमारदासजी अयोध्या, परम पूज्य गुरुवर्य श्री माधवप्रियदासजी स्वामी अध्यक्ष एसजीवीपी, परम पावन अनंत श्री विभूषित महंत श्री की ओर से शुभकामनाएं मदनमोहन दासजी लालसोट महंत स्वामी सेवादासजी महाराज वेद मंदिर उपस्थित थे।

इस कथा में अति विशिष्ट अतिथि गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी पधारी परम पूज्य रामभद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद पाकर स्वयं को धन्य महसूस किया है। पूर्व गृह मंत्री श्री प्रदीपसिंह जाडेजा, अहमदाबाद (पूर्व) सांसद हसमुखभाई पटेल, मणिनगर विधानसभा सदस्य श्री अमूलभाई भट्ट, अमराईवाड़ी विधानसभा सदस्य डॉ. हसमुखभाई पटेल, बापूनगर विधानसभा सदस्य श्री दिनेश सिंह खुशवाहा, वटवा विधानसभा सदस्य श्री। बाबूसिंह जादव, स्थायी समिति अध्यक्ष श्री देवांगभाई के साथ दानी, डॉ. मफतलाल पटेल, चंद्रकांताबेन अमृतलाल मोदी, संजयभाई और कुमुदबेन मोदी, राष्ट्रीय भाजपा समर्थन मंच के गुजरात क्षेत्र प्रभारी श्री रवीश कुमार ने भी रामकथा का लाभ उठाया।

Related posts

महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 दादूजी महाराज: समाज सेवा और आध्यात्मिक जागरूकता में अपूर्व योगदान

Jansansar News Desk

सूरत जिले में गणेश महोत्सव के अवसर पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट का आदेश

Jansansar News Desk

गणपति बप्पा का स्वागत: आस्था, मित्रता और उत्सवों की आनंदमय उत्सव

Jansansar News Desk

औरिस सेरेनिटी टॉवर्स में गणेशोत्सव के दौरान निवासियों का शानदार एकता प्रदर्शन

Jansansar News Desk

व्हाइट लोटस इंटरनेशनल स्कूल में गणेश चतुर्थी

Jansansar News Desk

गणेश चतुर्थी से पहले भक्तों को लालबागचा राजा की पहली झलक मिली

Jansansar News Desk

Leave a Comment