Jansansar
प्रादेशिक

JSG International ने इंदौर में आयोजित Eminence Grand Finale कार्यक्रम में जैन सोशल ग्रुप दिल्ली के CA अभिषेक जैन को ‘बेस्ट प्रेसिडेंट’ गोल्ड अवार्ड से किया सम्मानित

जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के Eminence Grand Finale का आयोजन इंदौर में हुआ, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 460 जैन सोशल ग्रुप्स ने भाग लिया। इस प्रतिष्ठित आयोजन में जैन सोशल ग्रुप दिल्ली के अध्यक्ष CA अभिषेक जैन को “बेस्ट प्रेसिडेंट” चुना गया और गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

यह सम्मान इंटरनेशनल प्रेसिडेंट श्री आमिश दोशी जी एवं सेक्रेटरी श्री चिराग चौकसी जी द्वारा प्रदान किया गया। श्री सपन नाहटा एवं श्री दर्शन मेहता के मार्गदर्शन में Eminence Award Ceremony का उत्कृष्ट आयोजन किया गया। 

JSG Delhi के secretary CA आदीप वीर जैन ने बताया की CA अभिषेक जैन को यह सम्मान उनकी प्रभावशाली कार्यशैली, दूरदर्शिता, नेतृत्व क्षमता एवं ग्रुप के उत्कृष्ट संचालन के लिए प्रदान किया गया। यह पुरस्कार 2023-25 कार्यकाल के दौरान ग्रुप की गतिविधियों एवं सामाजिक प्रोजेक्ट्स को ध्यान में रखते हुए दिया गया। 

JSG Delhi ने अपने कार्यो और प्रभावशाली शैली के कारण अवार्ड की तीनों catogary में स्थान मिला। ग्रुप को बेस्ट प्रेसिडेंट के अलावा, बेस्ट ग्रुप और बेस्ट सेक्रेटरी के nomination में भी अपना स्थान बनाया और 460 ग्रुप्स में Final 5 nomination में अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज करवाई ।

ग्रुप के प्रेसिडेंट CA अभिषेक जैन ने अवार्ड के समय ग्रुप के स्तंभ मनमोहन जैन जी, हरीश चौधरी जी, अभय चंडालिया जी, जितेंद्र जैन जी, वासु जी, सभी Patron मेंबर्स, mentors, executive मेंबर्स और सभी सदस्यों का सहृदय आभार जताया

इस कार्यक्रम में JSG Delhi की द्विवार्षिक Magzine आरंभ के प्रथम अंक का प्री लॉन्च भी शानदार तरीके से अंतर्राष्ट्रीय मंच पर हुआ।

इस भव्य समारोह में जैन सोशल ग्रुप दिल्ली के सेक्रेटरी श्री अदीप वीर जैन, उपाध्यक्ष श्री धीरज मेहता जी, सह कोषाध्यक्ष श्री मोहित सर्राफ जी, Director धर्मकीर्ति जैन जी एवं श्री योगेश जैन जी भी उपस्थित रहे और सभी ने JSG दिल्ली का प्रतिनिधित्व अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बेहतरीन तरीके से किया।

Related posts

हमारी रगों में रची-बसी है हिन्दी : तरुण शर्मा

AD

खेल और सेवा का संगम: प्रयोषा प्रीमियर लीग 2 और रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न

Ravi Jekar

गीतकार डॉ.अवनीश राही लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

Ravi Jekar

सुविधा और सफलता का एक नया अध्याय।

AD

बिहार के छोटे से जिले अरवल से निकला एक बड़ा नामः प्रवीण प्रताप सिंह, जन्मदिन पर जानें उनकी प्रेरक यात्रा

Ravi Jekar

भुवनेश्वर के रौनक अग्रवाल ने किसना ज्वेलरी लकी ड्रॉ में कार जीतकर रचा इतिहास

AD

Leave a Comment