Jansansar
इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट का आईपीओ खुला, 17 दिसंबर तक बोली लगाने का मौका
बिज़नेस

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट का आईपीओ खुला, निवेशक 17 दिसंबर तक कर सकते हैं बोली

14 दिसंबर 2024: हीरा और आभूषण प्रमाणन में प्रमुख कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) का आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) आज से खुल गया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी ₹4,225 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखती है। निवेशक इस इश्यू के लिए 17 दिसंबर तक बोली लगा सकते हैं। वहीं, कंपनी के शेयर 20 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में सूचीबद्ध होंगे।

आईपीओ का विवरण
कंपनी के मौजूदा निवेशक 65,947,242 शेयरों का विक्रय करेंगे, जिनकी कुल राशि ₹2,750 करोड़ है, जबकि 35,371,702 नए शेयर जारी कर कंपनी ₹1,475 करोड़ जुटाएगी। निवेशकों के लिए आईपीओ का मूल्य दायरा ₹397-₹417 तय किया गया है।

निवेश की न्यूनतम राशि
आईपीओ के लिए न्यूनतम बोली एक लॉट यानी 35 शेयर की लगाई जा सकती है। यदि निवेशक ₹417 प्रति शेयर की दर से आवेदन करते हैं, तो न्यूनतम निवेश राशि ₹14,595 होगी। वहीं, एक खुदरा निवेशक 13 लॉट यानी 455 शेयर तक की बोली लगा सकता है, जिसके लिए कुल निवेश राशि ₹189,735 होगी।

आरक्षित कोटा
कंपनी ने आईपीओ के लिए कुल हिस्सेदारी का 75% क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित रखा है। 10% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित किया गया है।

IGI का परिचय
इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) की स्थापना फरवरी 2019 में की गई थी। यह कंपनी हीरे, रत्नों और आभूषणों का प्रमाणन और ग्रेडिंग करती है। IGI की रिपोर्ट में पत्थरों के रंग, कट, स्पष्टता और कैरेट वजन की जानकारी प्रदान की जाती है। इसके अलावा, कंपनी 18 जेमोलॉजी स्कूल भी चलाती है, जो हर साल हजारों छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान करता है। IGI को हीरा और आभूषण प्रमाणन में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्वतंत्र संस्था माना जाता है।

आईपीओ के बारे में
आईपीओ (Initial Public Offering) वह प्रक्रिया है, जिसमें कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर सार्वजनिक रूप से बेचने के लिए पेश करती है। इसके जरिए कंपनी धन जुटाती है, ताकि वह अपने व्यवसाय का विस्तार कर सके या अन्य परियोजनाओं में निवेश कर सके।

Related posts

श्रीपद इन्फिनिया वर्ल्ड को क्रेडाई अवॉर्ड, सूरत की रियल एस्टेट के गौरव का क्षण

Jansansar News Desk

नवाचार की मिसाल: ‘चेंज मेकर’ IAS हरि चंदना को भारत की पहली व्हाट्सऐप शिकायत व्यवस्था के लिए सम्मान

Ravi Jekar

GreatWhite Electrical द्वारा अडाजन में मेगा इलेक्ट्रिशियन कॉन्ट्रैक्टर मीट का आयोजन

Ravi Jekar

पिनकोडकार्ट व पिनकोडडाक ने सिटी हब ओनर्स व निर्माताओं हेतु पिनकोडकनेक्ट आयोजित

Ravi Jekar

अब ऑटो लोन डिफॉल्टर की खैर नहीं: GPS से भी एडवांस टेक्नोलॉजी (FBRT) अपना रहे हैं बैंक और NBFC

Ravi Jekar

अनुदीप फाउंडेशन और डीबीएस बैंक इंडिया ने वंचित युवाओं को सशक्त बनाने के लिए महाराष्ट्र के ऐरोली में डीपटेक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया

Ravi Jekar

Leave a Comment