Jansansar
स्पोर्ट्स

भारत ने ऑस्ट्रेलिया 2-1 से हराकर सीरीज पर किया कब्जा

भारत ने ऑस्ट्रेलिया 2-1 से हराकर सीरीज पर किया कब्जा
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर टेस्ट सीरीज में मात दी है. भारत ने इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर लगातार तीसरी बार कब्जा कर लिया है. अहमदाबाद में चल रहा चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया. उससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर और दिल्ली में हराया था, जबकि इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात देकर सीरीज में वापसी की थी. हालांकि, अहमदाबाद में भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने का मौका नहीं दिया और भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया. इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद भारत की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि भारत में आकर भारत को हराना बहुत मुश्किल है.
स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद प्रजेंटेशन के दौरान कहा कि, “इस बार का विकेट काफी फ्लैट था. लड़कों ने यह बहुत अच्छा टाइम बिताया. यहां का आतिथ्य अद्भुत रहा. यहां के दर्शक भी काफी शानदार हैं. हमने इस सीरीज की शुरुआत में अच्छा खेल दिखाने का सोचा था लेकिन दिल्ली में एक घंटे के पागलपन की वजह से हमने मैच गंवा दिया. यहां (अहमदाबाद) का विकेट काफी फ्लैट था, जिसकी वजह से रिजल्ट आना मुश्किल था. स्पिनर्स ने सच में काफी शानदार गेंदबाजी की. टॉड मर्फी और कुहनेमन ने काफी संयम के साथ गेंदबाजी की और वहीं लियौन ने अपने करियर की बेस्ट गेंदबाजी यहां की पहली पारी में की. हमने यहां उनकी सबसे अच्छी गेंदबाजी देखी”. इसके बाद स्टीव स्मिथ ने अपनी उम्र के बारे में बात करते हुए कहा कि, “अब मैं भी थोड़ा बूढ़ा होता जा रहा हूं.”

Related posts

कबड्डी का नया युग: महिला कबड्डी लीग की वापसी और रोमांचक विकास

Jansansar News Desk

डिंडोली में मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया व्यापक योग शिविर

Jansansar News Desk

भारतीय कबड्डी प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी

Jansansar News Desk

आज चंडीगढ़ में होगा ट्रॉफी, जर्सी और टीम का भव्य अनावरण

Jansansar News Desk

भारत में पहली बार ओलंपिक चैंपियन और फिगर स्केटर तात्याना नावका के विश्वस्तरीय आइस शो ‘शेहेरज़ादे’ का हो रहा है आगाज। यह भव्य शो अहमदाबाद के ईकेए एरीना में आयोजित किया जाएगा।

Jansansar News Desk

मैं मानसिक रूप से तैयार था लेकिन पेरिस ओलंपिक में नदीम के 92.97 मीटर थ्रो पर नीरज चोपड़ा का बयान

Jansansar News Desk

Leave a Comment