Jansansar
गीतकार डॉ.अवनीश राही
मनोरंजन

गीतकार डॉ.अवनीश राही को हिमाचल प्रदेश राज्यपाल ने दिया “राष्ट्रीय गौरव साहित्य श्री सम्मान-2025

हिमाचल प्रदेश 14 फरवरी। भारत विभूषण से विभूषित अलीगढ के वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद् गीतकार डॉ.अवनीश राही को उनके द्वारा भाषा,साहित्य एवं संस्कृति के संवर्द्धन में अतुलनीय योगदान हेतु “राष्ट्रीय गौरव साहित्यश्री सम्मान-2025” हिमाचल प्रदेश से अलंकृत किया गया। इस विशिष्ट सम्मान के लिए हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रेडीसन ब्लू पांच सितारा होटल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल माननीय श्री शिव प्रताप शुक्ला ने गीतकार डॉ.अवनीश राही को अंग-वस्त्र,स्मृति-चिन्ह व प्रशस्तिपत्र देकर “राष्ट्रीय गौरव साहित्य श्री सम्मान-2025” हिमाचल प्रदेश की उपाधि देकर सम्मानित किया।

इस अवसर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश गवर्नर ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने साहित्य की गंध बिखे रहे जनकवि गीतकार डॉ.अवनीश राही का साहित्य ओस की बूदों के मानिद् है जो हर मन के प्यासे मरुथल को तृप्त कर रहा है। हम आशा करते हैं कि डॉ. राही समाज हित और राष्ट्रहित में यूँ ही अपनी कलम चलाते रहेंगे।

जैन समुदाय से इंडो-कनाडा के चेयरमैन नीलेश लोढ़ा ने कहा कि आज के परिवेश में साहित्यिकारों की भूमिका बेहद खास है। इसी संदर्भ में साहित्यकार डॉ.अवनीश राही का साहित्य वर्तमान समाज का आईना है। जिसमें हर जन-मानस का प्रतिबिंब दिखता है।

गीतकार डॉ.अवनीश राही ने यह सम्मान अपने पिता साहित्यकार अमर सिंह राही सहित अपने अलीगढ वासियों के साथ-साथ समस्त सहित्यकारों कलमकारों को समर्पित किया।

कैज़ ब्रेन प्राइवेट लिमिटेड मुंबई महाराष्ट्र के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ, राजस्थान सहित पूरे भारत के विविध कला क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों ने भाग लिया।
ज्ञातव्य हो कि अलीगढ के हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज में व्याख्याता पद पर आसीन गीतकार डॉ.अवनीश राही को पिछले दिनों दिल्ली विधान सभा में दिल्ली विधान सभा अध्यक्ष माननीय राम निवास गोयल जी ने राष्ट्रीय पुरस्कार “भारत विभूषण” की उपाधि से विभूषित किया था, वहीं बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने भी “साहित्य शिरोमणि शब्द-सम्मान” से सम्मानित किया।

Related posts

अल्ट्रा प्ले ने मजेदार वैलेंटाइन डे टीवीसी के साथ बॉलीवुड स्टाइल में जगाईं पुराने प्यार की यादें

AD

फ़िल्म “मेरा गोपाल” का पोस्टर रिलीज़: एक पारिवारिक, धार्मिक और मनोरंजनपूर्ण अनुभव

AD

बोमन ईरानी का निर्देशन डेब्यू: ‘द मेहता बॉयज’ का ट्रेलर लॉन्च, पिता-पुत्र के रिश्ते की दिल छू लेने वाली कहानी

AD

सैफ अली खान को मिली अस्पताल से छुट्टी, प्रशंसकों में खुशी की लहर

AD

असित मोदी ने की दिशा वाकाणी की वापसी पर अहम बात, नई दयाबेन के लिए ऑडिशन शुरू

AD

मैच फिक्सिंग- द नेशन एट स्टेक’ से पल्लवी गुर्जर की फिल्म प्रोडक्शन में एंट्री।

AD

Leave a Comment