Jansansar
मनोरंजन

“हाहाकार” को दर्शकों का अभूतपूर्व समर्थन मिला, फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली

गुजरात: व्रज फिल्म्स और जुगाड़ मीडिया के बैनर तले संजय सोनी और कृपा सोनी द्वारा निर्मित गुजराती फिल्म “हाहाकार” सस्पेंस, कॉमेडी से भरपूर है और इसने गुजराती सिनेमा में भी हलचल मचा दी है। जो भी फिल्म देखने जाएगा वह जरूर जोर-जोर से हंसेगा।

फिल्म प्रतीकसिंह चावड़ा द्वारा निर्देशित और मयंक गढ़वी और प्रतीकसिंह चावड़ा द्वारा लिखित है, फिल्म में मयूर चौहान, हेमांग शाह और मयंक गढ़वी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म तीन दोस्तों की कहानी बताती है जो अशिक्षित, कम समझ वाले अनपढ़ लोग हैं। यह फिल्म एक सिचुएशनल सस्पेंस कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म उन्हें एक मजेदार और यादगार अनुभव देती है। हेमांग शाह और मयंक गढ़वी के साथ मयूर चौहान की केमिस्ट्री दर्शकों का मनोरंजन करती है। फिल्म के कलाकार कई प्रतिभाशाली कलाकारों से भरे हुए हैं, जिनमें चेतन दहिया, हितल पुनीवाला, हितेश ठाकर, कुशल मिस्त्री, पार्थ परमार, जतिन प्रजापति, विशाल पारेख, आरजे चार्मी, मनीष कुमार वाघेला, तुषारिका राज्यगुरु, हेमिन त्रिवेदी, वैशाख रतनबेन और शामिल हैं। राहुल रावल नजर आ रहे हैं।

फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी सीन, डायलॉग हैं जो सुनने में मजेदार हैं। फिल्म में बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न हैं, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखते हैं।  पार्थ भरत ठक्कर द्वारा प्रस्तुत, विशेष रूप से जिग्नेश कविराज द्वारा गाया गया गीत “मधरो  दारुडो  महके छे ” सुपरहिट साबित हुआ।

प्रतिभाशाली कलाकार, आकर्षक कथानक और लोगों को हंसाने के लिए बनाई गई यह फिल्म निश्चित रूप से दर्शकों को पसंद आएगी। तो फिल्म ‘हाहाकार’ देखने आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में जाएं।

Related posts

माँ की आशा बनी आयशा, कहानी जो दिल छू ले

Ravi Jekar

वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ने की नई ओरिजिनल डॉक्यू-सीरीज़ ‘एक था राजा विद अकुल त्रिपाठी’ की घोषणा, 7 अगस्त से हो रही प्रसारित

Ravi Jekar

डिजिटल भारत में मनोरंजन की नई परिभाषा लेकर आया है India Love Story

Ravi Jekar

गीतकार डॉ.अवनीश राही को “चंदबरदाई गीत ॠषि” की उपाधि देंगे राजस्थान के उपमुख्यमंत्री

Jansansar News Desk

Bela: Gujarati Urban Film: गुजराती सिनेमा में नारी सशक्तिकरण का शंखनाद

Jansansar News Desk

मुंबई से गूंजती भावनाओं की आवाज़ – कवि योगेश घोले

Jansansar News Desk

Leave a Comment