गणगौर उत्सव का हुआ भव्य आयोजन
सूरत। उधना भीड़भंजन महादेव मंदिर में राजस्थानी समाज द्वारा गणगौर उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर सुबह से महिलाओं द्वारा गणगौर का पूजन किया गया। शाम चार बजे से गणगौर उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। गणगौर की शाही सवारी निकली गई। इसके पश्चात् मंदिर प्रांगण पर गणगौर का ईकोफ्रैंडली विसर्जन किया गया। अनेकों महिलाओं एवं युवतियों द्वारा अपनी-अपनी गणगौर का विसर्जन भी किया गया। इस मौके पर सैंकड़ों महिलाएं मंदिर प्रांगण में उपस्थित रहीं।