Jansansar
हेल्थ & ब्यूटी

श्री मद् राजचंद्र होस्पिटल के शिविर में 25 हजार से अधिक लोगों का निदान-उपचार

देश-विदेश के 200 से अधिक डोक्टर्स ने सेवा पिछडे़ क्षेत्र के मरीजों को सेवा दी

धरमपुर. दक्षिण गुजरात के ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को उच्च गुणवत्तायुक्त और नि:शुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से श्रीमद् राजचंद्र होस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से 1 से 7 जनवरी तक सर्वरोग निदान-उपचार शिविर का आयोजन किया गया था। प्रतिदिन सुबह 8:30 बजे से शाम 4 बजे तक चलने वाले इस शिविर का 25 हजार से अधिक लोगों ने लाभ लिया। शिविर में सभी तरह के रोगों की सामान्य से लेकर सर्जिकल जैसे सभी उपचार आधुनिक साधनों के माध्यम से नि:शुल्क किए गए। शिविर की शुरुआत शिविर के प्रणेता और मार्गदृष्टा पूज्य गुरुदेव श्री राकेशजी की पावन उपस्थिति में की गई थी।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक अरविंद पटेल, वलसाड भाजपा प्रमुख हेमंत कंसारा, वलसाड मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विपुल गामीत, वलसाड जिले के टब्र्यूकोलोसिस हेल्थ ऑफिसर डॉ. हरजीतपाल सिंह उपस्थित थे। सभी ने इस कार्यक्रम प्रशंसा की। पूज्य गुरुदेवश्री और इन उपस्थित महानुभवों के हाथो दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर की शुरुआत की गई थी। वहीं, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने वीडियो के माध्यम से शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि श्रीमद् राजचंद्र होस्पिटल ने शिविर का आयोजन ऐसे क्षेत्र में किया है जहां सबसे अधिक गरीब और आदिवासी लोग रहते हैं. ऐसी जगह पर शिविर का आयोजन कर श्रीमद् राजचंद्र होस्पिटल जिस तरह की सेवा कर रहा है वह प्रशंसनीय है। उन्होंने पूज्य गुरुदेवश्री राकेशजी को वंदन करने के साथ अभिनंदन व्यक्त किया।

इस नि:शुल्क सर्वरोग निदान-उपचार शिविर में यूएसए, केनेडा, यूके, आस्ट्रेलिया, सिंगापोर जैसे देश-विदेश के 200 से अधिक सुपर स्पेश्यालिस्ट डॉक्टरों ने सेवा दी। शिविर की पूर्व तैयारी के रूप में धरमपुर, डांग, आहवा, पारडी, वांसदा आदि 7 तहसील के 6.5 लाख लोगों में प्रचार-प्रसार किया गया था और स्क्रीनिंग भी किया गया था। परिणाम स्वरूप पहले से ही 200 से अधिक सर्जरी की गई थी, जो श्रीमद् राजचंद्र होस्पिटल के छह आधुनिक ऑपरेशन थियेटरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गई।

अब तक शिविर में 150 से अधिक सर्जरी हुई है और 5000 से अधिक सर्जरी तथा अन्य प्रक्रिया जैसे की सोनोग्राफी, एक्स-रे, एमआरआई, सीटीस्कैन आदि का पंजीकरण भी किया गया। यहां व्यापक प्रमाण में नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाए दी जा रही है। जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, विकलांग, प्रसूति और स्त्रीरोग, बालरोग चिकित्सा, ह्रदय रोग, कैंसर, कान,नाक और गले की बीमारी का उपचार, चमड़ी के रोग, प्रोस्टेट, हड्डीयों के रोग, नेत्ररोग, आंत की बीमारियां, किडनी, फेफड़े, मानसिक रोग, दांत की बीमारियां, दीमाग की बीमारियां के निदान और उपचार किया गया। साथ ही रेडियोलोजी, पेथोलॉजी की सेवा और सभी तरह की दवाइयां, फिजियोथेरपी, खून की जांच भी नि:शुल्क थी।

साथ ही प्लास्टिक सर्जरी, ह्रदयरोग और कैंसर की सर्जरी भी की जा रही है। शिविर के प्रथम दिन दो विशिष्ट एम्बुलेंस का भी लोकार्पण किया गया। पहली एम्बुलेंस चश्मा प्रोजेक्ट के लिए है, जो दूर-दराज के क्षेत्रों में घूम कर लोगों के नेत्रों की जांच कर उन्हें चश्मा देगी। दूसरी एम्बुलेंस कार्डियाक एम्बुलेंस है, जो ह्रदयरोग के गंभीर मरीजों को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही आपात और आधुनिक उपचार देगी।

वहीं, प्रोजेक्ट श्रृति के तहत श्रवण शक्ति में खामी वाले बच्चों के लिए उच्च गुणवत्ता युक्त और आधुनिक डिजाइन के हियरिंग एड का वितरण भी किया जा रहा है। इसके अलावा 300 से अधिक अलग-अलग मेडिकल उपकरण सहाय जैसे की नीओमोशन डिवाइस, अराइसचेयर, कृत्रिम पैर, बच्चों के लिए व्हीलचेयर, सीपी चेयर, वॉकर, लॉअर व अपर लिंब आदि भी मरीजों को नि:शुल्क मुहैया करवाए जा रहे हैं।

श्रीमद् राजचंद्र होस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के ट्रस्टी डॉ.बीजल मेहता ने कहा कि यह महाशिविर पूज्य गुरुदेवश्री राकेशजी की दीर्घ दृष्टि से ही संभव हुआ है। आधुनिक उपचार के साथ ही देश-विदेश के विख्यात सुपर स्पेशालिस्ट डॉक्टरों का दुर्लभ समन्वय यह उनकी करूणा और प्रम का ही फल है। इस एतिहासिक शिविर के जरिए अपने क्षेत्र में, अपने लोगों के लिए इस तरह की उच्च और गुणवत्ता युक्त उपचार और सर्जरी वह भी नि:शुल्क उपलब्ध कराने पर हम गौरव महसूस कर रहे हैं। सभी मरीज स्वस्थ्य हो और सुखमय जीवन बिताए यही हमारी ओर से शुभकामनाएं।

Related posts

बाराबंकी के मलौली में 14वां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न

Ravi Jekar

Corticobasal® और Strategic Implantology में Delhi NCR के Leader

Ravi Jekar

भविष्य में हेयर रिस्टोरेशन: तकनीक, पारदर्शिता और विश्वास

Ravi Jekar

कालाहांडी में स्वास्थ्य सुरक्षा मजबूत: वेदान्ता एल्युमिनियम ने बढ़ाया जिला स्वास्थ्य विभाग का हाथ

Ravi Jekar

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सेंटर फॉर साइट और मिलिंद सोमन की अपील – आँखों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें

Ravi Jekar

रोग मुक्त भारत मिशन 2035: डॉ. दिव्यांशु पटेल की अनूठी नि:शुल्क स्वास्थ्य पहल

Jansansar News Desk

Leave a Comment