Jansansar
अन्य

शुभ मंडली गरबा: शरनाई के शूर के साथ सूर्योदय की पहली किरण तक गरबा की धूम

अहमदाबादवासी अब तैयार हो जाएं।  नवली नवरात्रि, जिसका हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, बस कुछ ही दिन दूर है। हमारी सांस्कृतिक विरासत और परंपरा के अनुरूप मंडली गरबा “शुभ मंडली” गरबा लेकर आया है। शुभ मंडली गरबा का आयोजन अहमदाबाद के ओगणज एरिया के ग्रैंड लक्स पार्टी प्लॉट में 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक यानी 9 दिनों तक  किया गया है। गरबा प्रेमी शाम से सुबह तक शरनाई की धुन और ढोल के ताल के साथ गरबा की धूम का लुत्फ उठाएंगे। इसी के तहत आयोजित कार्यक्रम में करीब 30 गरबा प्रेमियों ने शेरी गरबा पर्फ़ोम किया। शुभ मंडली गरबा का आयोजन विशाल मीर, निहार शाह, पार्थ गमारा, और जाहन्वी जोशी ने किया है।

शुभ मंडली गरबा के आयोजक विशाल जी ने बताया की, “हमारे गरबा इवेंट में मंडली गरबा तो है ही लेकिन हमने हर एक गरबा प्रेमी को महत्त्व देने का पूरा प्रयत्न किया है। उनकी सुरक्षा से लेकर उनके लिए फ़ूड का लुफ्त उठाने के लिए सिटिंग अरेंजमेंट भी किया है, जिसमे एकसाथ ५०० लोग बैठ सकते है। इसके अलावा, बीज, पाँचम, सातम, आठम, नॉम ऐसे ५ दिन महाआरती का भी आयोजन किया है, जिसमे गरबा गाने वाले खेलैया द्वारा ही आरती की जायेगी, वही हमारे मुख्य अतिथि है। हमारे पास 10000 लोगों के एक साथ गरबा खेलने के लिए पर्याप्त जगह है। साथ ही लोग विशेष पौराणिक परंपरा के अनुसार सर्कल में डांडिया भी खेलेंगे। उन सभी को हमारी ओर से ही डांडिया मिलेगा।”

ढोल की मृदंग यात्रा अब सूर्यास्त के साथ गूँज उठेगी । शुभ मंडली गरबा के साथ, इस वर्ष की नवरात्रि मूल नवरात्रि की ही शैली में  “शुभ मंडली गरबा” हमारी परंपरा और संस्कृति के केंद्र में लाती है। संगीत और नृत्य के जरिए लोग एक साथ आएंगे और सभी माँ  की भक्ति में डूबकर गरबा की मस्ती का लुत्फ उठाएंगे।

Related posts

वॉकहार्ट हॉस्पिटल्स, राजकोट के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा हार्ट अटैक के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई

Jansansar News Desk

जीवन का असली अर्थ: पैसे से नहीं खरीदी जा सकने वाली चीजें

Jansansar News Desk

लेखक जगदीप पुनिया द्वारा लिखित पुस्तक “राइज़ टू योर फुल पोटेंशियल” का विमोचन

Jansansar News Desk

अहमदाबाद बुक क्लब ने “एन इवनिंग विद सुमंत बत्रा” का आयोजन किया

” आंतरराष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर पर ग्लोबल फेडरेशन ऑफ एंटरप्रेन्योर्स द्वारा इंटरेक्शन सत्र का आयोजन

Jansansar News Desk

अहमदाबाद अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव 24,25 और 26 नवंबर 2023 को आयोजित किया जाएगा

Jansansar News Desk

Leave a Comment