Jansansar
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में हुआ शानदार कार्यक्रम
एजुकेशन

सूरत में ‘एकत्वम’ वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आयोजन

सूरत के गोड़ादरा क्षेत्र में सागर इंग्लिश स्कूल, राधे कृष्णा हिंदी विद्यालय एवं राधेश्याम इंग्लिश स्कूल का वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव संपन्न

सूरत के गोड़ादरा क्षेत्र में स्थित सागर इंग्लिश स्कूल, राधे कृष्णा हिंदी विद्यालय और राधेश्याम इंग्लिश स्कूल द्वारा भव्य वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव “एकत्वम” का आयोजन रविवार को किया गया। इस उत्सव में छात्रों ने भारतीय संस्कृति को दर्शाने वाली प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

इस वार्षिक महोत्सव में 500 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया और अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने राम भक्ति, देशभक्ति गीतों और थीम आधारित नृत्यों के माध्यम से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। सागर इंग्लिश स्कूल, राधे कृष्णा हिंदी विद्यालय एवं राधेश्याम इंग्लिश स्कूल हर साल इस तरह के वार्षिक उत्सवों का आयोजन करती आ रही हैं, जिससे छात्रों की छिपी हुई कला और प्रतिभा को एक मंच मिल सके।

मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि 1008 महामंडलेश्वर महंत श्री सीताराम दास बापू, सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत, उद्योगपति अनिल भाई (बिस्किट वाला) और दीपक भाई शेट्ठ उपस्थित रहे। इसके अलावा, स्कूल के चेयरमैन आलोक कुमार एस. पटेल, सचिव सागर ए. पटेल और पूरी विद्यालय प्रबंधन टीम ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव

कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने इस भव्य महोत्सव का आनंद लिया। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर देना है और उन्हें सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रति प्रोत्साहित करना है।

विद्यालयों द्वारा आयोजित इस भव्य वार्षिक महोत्सव “एकत्वम” ने एक बार फिर से शिक्षा के साथ-साथ कला और संस्कृति के महत्व को दर्शाया।

Related posts

भूमि और रियलमी ने टेक-संचालित शिक्षा और सामुदायिक विकास कार्यक्रम से 80K युवाओं को सशक्त बनाया

Ravi Jekar

व्हाइट लोटस इंटरनेशनल स्कूल में सत्र का पहला दिन

Jansansar News Desk

एक साथ बढ़ें: स्कूल-अभिभावक साझेदारी को मजबूत बनानामिलिए और जुड़िए – पेरेंट्स कनेक्ट 2025 व्हाइट लोटस इंटरनेशनल स्कूल

Jansansar News Desk

भारत नेशनल टैलेंट हंट 2025: “जनरल नॉलेज प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन पूरे देश में

Jansansar News Desk

Civilhindipedia: हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए शिक्षा की नई क्रांति

Jansansar News Desk

MetaApply एक्सपर्ट गाइडेंस: विदेश में मेडिकल की पढ़ाई के लिए आपका रास्ता

Ravi Jekar

Leave a Comment