Jansansar
स्पोर्ट्स

भारत ने ऑस्ट्रेलिया 2-1 से हराकर सीरीज पर किया कब्जा

भारत ने ऑस्ट्रेलिया 2-1 से हराकर सीरीज पर किया कब्जा
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर टेस्ट सीरीज में मात दी है. भारत ने इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर लगातार तीसरी बार कब्जा कर लिया है. अहमदाबाद में चल रहा चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया. उससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर और दिल्ली में हराया था, जबकि इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात देकर सीरीज में वापसी की थी. हालांकि, अहमदाबाद में भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने का मौका नहीं दिया और भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया. इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद भारत की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि भारत में आकर भारत को हराना बहुत मुश्किल है.
स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद प्रजेंटेशन के दौरान कहा कि, “इस बार का विकेट काफी फ्लैट था. लड़कों ने यह बहुत अच्छा टाइम बिताया. यहां का आतिथ्य अद्भुत रहा. यहां के दर्शक भी काफी शानदार हैं. हमने इस सीरीज की शुरुआत में अच्छा खेल दिखाने का सोचा था लेकिन दिल्ली में एक घंटे के पागलपन की वजह से हमने मैच गंवा दिया. यहां (अहमदाबाद) का विकेट काफी फ्लैट था, जिसकी वजह से रिजल्ट आना मुश्किल था. स्पिनर्स ने सच में काफी शानदार गेंदबाजी की. टॉड मर्फी और कुहनेमन ने काफी संयम के साथ गेंदबाजी की और वहीं लियौन ने अपने करियर की बेस्ट गेंदबाजी यहां की पहली पारी में की. हमने यहां उनकी सबसे अच्छी गेंदबाजी देखी”. इसके बाद स्टीव स्मिथ ने अपनी उम्र के बारे में बात करते हुए कहा कि, “अब मैं भी थोड़ा बूढ़ा होता जा रहा हूं.”

Related posts

नाथद्वारा में इंडियन हेल्थकेयर लीग के पहले सत्र का सफल समापन, RLC वॉरियर्स बने चैंपियन

Jansansar News Desk

UPKL सीजन 2 के पहले मुकाबले में काशी किंग्स से भिड़ेंगे लखनऊ लायंस

Ravi Jekar

जयपुर में होने जा रहा है CPKL सीज़न 2 का भव्य शुभारंभ — अब की बार मुकाबला होगा दुबई में!

Ravi Jekar

CPKL सीज़न 2 का आख़िरी ट्रायल जयपुर में — कबड्डी के डुबकी किंग प्रदीप नरवाल भी होंगे शामिल!

Ravi Jekar

वेदांता लांजीगढ़ ने ओडिशा स्कूल तीरंदाजी में मचाया धमाल, 12 पदक जीते

Ravi Jekar

आज Bronze, कल Gold, इंदौर की आर्या ने किया भारत का नाम MMA में रोशन

Ravi Jekar

Leave a Comment