Jansansar
राष्ट्रिय समाचार

एनएमसी के नए निर्देश से दक्षिण गुजरात सहित तमाम मेडिकल कॉलेज में पीजी बैठक बढ़ने की संभावना है

हेल्थ रिपोर्टर। सूरत
सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज में अब पोस्ट ग्रेजुएशन सीट बढ़ाने का रास्ता साफ हो चुका है। कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर 3 साल से नौकरी करते हो और प्रोफेसर की जगह खाली ना हो तो ऐसी कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन में एक सीट बढ़ सकती है। ऐसा निर्देश नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा दिया गया है।

हाल ही में एनएमसी द्वारा एमडी, एमएस में पीजी की बैठक को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसमें जिस कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर की पीजी टीचर के रूप में मान्यता मिली हो और उन्हें 3 साल पूरा किया हो और ऐसे एसोसिएट प्रोफेसर जो इस कॉलेज में नौकरी करते हो और कॉलेज में प्रोफेसर की पोस्ट खाली ना हो तो ऐसे कॉलेज को पीजी की एक अतिरिक्त बैठक दी जा सकती है। इस क्राइटेरिया में आने वाले एसोसिएट को हर साल दो की जगह तीन पीजी सीट अलॉट की जा सकती है। इस नियम के अनुसार अब सरकारी मेडिकल कॉलेज में पीजी सीट हर एक विषय में बढ़ जाएंगे। इसी तरह निजी कॉलेज के 15 साल के ऊपर हो और पिछले 10 साल से पीजी कोर्स चलाते हो, साथ ही कम से कम दो पीजी एनएमसी के इंस्पेक्शन हुए हो ऐसे निजी कॉलेज में भी यह नियम पीजी सीट में वृद्धि कर सकता है। एनएमसी के इस निर्णय से दक्षिण गुजरात सहित तमाम मेडिकल कॉलेज में पीजी बैठक बढ़ने की संभावना है।

Related posts

श्री अमित शाह ने किया ‘को-ऑप कुंभ 2025’ का उद्घाटन

Ravi Jekar

गीतकार डॉ.अवनीश राही को चंदबरदाई गीत ॠषि राजस्थान सम्मान

Jansansar News Desk

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग – 2) ठाकुर दलीप सिंघ जी

Jansansar News Desk

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता!

Jansansar News Desk

विदेश में तिरंगे का सम्मान, सरावगी परिवार की प्रेरणादायक कहानी

AD

नई ‘भारतीय-भाषा’ बनाइए। भाषा का झगड़ा मिटाईए।

AD

Leave a Comment