Jansansar
प्रादेशिक

भारतीय फिल्म अभिनेत्री एवं निर्मात्री सुमन पांडे यूपी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के तीसरे संस्करण में शामिल हुई

कंजलोचना अभिनेत्री सुमन पांडे  यूपी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के तीसरे संस्करण में शामिल हुई और ट्रेड फेयर को अपने अंदाज में प्रमोट किया  एवं  यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की।

कंजलोचना अभिनेत्री सुमन पांडे योगी की जी तारीफ करते हुए कहती हैं कि ईश्वर के अंश बार-बार पृथ्वी पर अवतार नहीं लेते हमें योगी जी ये रूप में ईश्वर के अवतार मिले हैं इसलिए यूपी की जनता से मेरा खास निवेदन है कि अपने ईश्वर के अमूल्य अंश को संभाल कर रखें ऐसा व्यक्तित्व पूरे हिंदुस्तान में कोई नहीं है।

मिस  पांडे आगे कहती हैं कि जहां सारे लोग  कुर्सी को पाकर लालच  और भोगो में लिप्त  हो जाते हैं वही हमारे योगी आदित्यनाथ जी  कुर्सी के होते हुए भी कुर्सी का निजी तौर पर कोई अभिमान न होना उनके उच्चतर चरित्र का वर्णन करता है मेरी नजर में असली योगी वही हैं जो भोगो से दूर हैं।

आगे मिस पांडे कहती हैं कि मेरी यूपी की जनता से खास अनुरोध है कि कभी अपने पवित्र राजा का अपमान न करें और उनका जितना हो सके सपोर्ट करें और इस ट्रेड फेयर को अलौकिक बनाने में उनका सहयोग करें।

हालही में सुमन पान्डे की फिल्म kanjlochana hungama ott पर   रिलीज़ हुयी है ये फिल्म एक धार्मिक  फिल्म है जिसकी कहानी मथुरा और गोकुल में फिल्माया गया है।

आगे सुमन पांडे कहती हैं कि मैंने नहीं देखा कभी ऐसे किसी व्यक्ति को जिसके पास सब कुछ हो फिर भी किसी का मोह न हो असली भारत के संन्यासी तो हमारे पूजनीय योगी जी हैं।

Related posts

ईमानदारी और सेवा का प्रतीक: लखविंदर सिंह को इंस्पायर ह्यूमैनिटी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सम्मान

Ravi Jekar

आचार्य मनीष जी को 54वें वियतनामी दीक्षांत समारोह में वर्ल्ड रिकॉर्ड सम्मान

Ravi Jekar

वेदांता लंजिगढ़ में शक्ति किट का वितरण, उत्सव के साथ प्रभाव का मिश्रण

Ravi Jekar

शरद रात्रि – आरंभ 2025 : परंपरा और लोगों को जोड़ने वाली एक विशेष गरबा रात्रि

Ravi Jekar

गौ रक्षा रत्न सम्मान 2025: मुंबई में गौसेवा के समर्पित कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान

Ravi Jekar

CIRG मथुरा एवं युवान गोट फार्म ने वैज्ञानिक एवं आधुनिक बकरी पालन को प्रोत्साहित करने हेतु MoU साइन किया

Ravi Jekar

Leave a Comment