Jansansar
बिज़नेस

प्रोग्रेस एलायंस के “संकल्प से सफलता” कार्यक्रम में उभरते उद्यमियों ने बिजनेस कोच हर्षवर्धन जैन सीखे सफलता के गुर

सूरत: प्रोग्रेस एलायंस ग्रुप ने 3 जून शनिवार को शहर के इंडोर स्टेडियम में छोटे और मध्यम व्यापारियों और आन्त्रप्रिन्योर के मार्गदर्शन के लिए “संकल्प से सफलता” मोटिवेशनल और मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता और बिजनेस कोच हर्षवर्धन जैन ने उपस्थित होकर व्यवसाय के साथ- साथ जीवन में सफल होने के गुर सिखाए।

प्रोग्रेस एलायंस के प्रबंधकों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रोग्रेस एलायंस एक ऐसा संगठन है जो छोटे और मध्यम व्यवसायियों और उद्यमियों को एक मंच प्रदान करता है। जिससे व्यापार और उद्योग का विकास हो सके और आपसी सहयोग से लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। समय- समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ताकि व्यवसायियों और उद्यमियों को मार्गदर्शन प्राप्त हो सके और वे अपने व्यवसाय में प्रगति ला सकें। जिसके तहत इंडोर स्टेडियम में शनिवार को प्रोग्रेस एलायंस द्वारा “संकल्प से सफलता” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 6300 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया। जाने- माने मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच हर्षवर्धन जैन ने उद्योग को विकसित करने और जीवन में सफल होने के तरीके पर व्यापक मार्गदर्शन दिया।

प्रोग्रेस एलायंस एक गैर- लाभकारी प्रेरक संगठन है। जो छोटे और मध्यम आकार के उद्यमियों और व्यवसायियों को अपना व्यवसाय बढ़ाने और जीवन में भी रिश्तों को मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। प्रगति गठबंधन कुल 40 चेप्टर में फैला हुआ है और प्रत्येक चेप्टर में 60 से 65 सदस्य हैं। जो हर पखवाड़े मिलते हैं और आपसी सहयोग से एक दूसरे के बिजनेस को बढ़ाने की कोशिश करते हैं। इसके साथ ही प्रगति गठबंधन न केवल सदस्यों के पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने बल्कि हमारे आसपास रहने वाले लोगों के जीवन में खुशियां लाने का काम कर रहा है।

Related posts

GreatWhite Electrical द्वारा अडाजन में मेगा इलेक्ट्रिशियन कॉन्ट्रैक्टर मीट का आयोजन

Ravi Jekar

पिनकोडकार्ट व पिनकोडडाक ने सिटी हब ओनर्स व निर्माताओं हेतु पिनकोडकनेक्ट आयोजित

Ravi Jekar

अब ऑटो लोन डिफॉल्टर की खैर नहीं: GPS से भी एडवांस टेक्नोलॉजी (FBRT) अपना रहे हैं बैंक और NBFC

Ravi Jekar

अनुदीप फाउंडेशन और डीबीएस बैंक इंडिया ने वंचित युवाओं को सशक्त बनाने के लिए महाराष्ट्र के ऐरोली में डीपटेक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया

Ravi Jekar

ब्रेक्स इंडिया और टीबीके ने किया रणनीतिक व्यावसायिक सहयोग समझौता

Ravi Jekar

एडवैत एनर्जी ट्रांज़िशन्स का Q2 FY26 लाभ 163% बढ़ा; कंपनी ने विकास हेतु नेतृत्व मजबूत किया

Ravi Jekar

Leave a Comment