Jansansar
Father asked mother Kavitha, what are you looking for in the drawer?
लाइफस्टाइल

पिताजी ने मां से पूछा कविता तुम दराज में क्या खोज रही हो?

कविता (माँ) ने थोड़ा परेशान होते हुए कहा मैंने कुछ पैसे बचा कर रखे थे जो अब नहीं मिल रहे। मुझे डिलीवरी मैन को भुगतान करना है मैंने कुछ ग्रोसरी मंगाई है।
पिता रमेश ने शांति से जवाब दिया चिंता मत करो तुम्हें पैसे मिल जाएंगे। अभी बताओ डिलीवरी मैन को कितना देना है?
कविता बोली पांच हजार रुपये।
रमेश ने तुरंत अपने बटुए से पैसे निकाले और डिलीवरी मैन को भुगतान कर दिया। इसके बाद हम सभी अपने-अपने कामों में व्यस्त हो गए।
अगले दिन जब हम तीनों यानी माँ पिताजी और मैं रसोई की सफाई कर रहे थे अचानक माँ खुशी से चिल्लाई।
कविता ने उत्साह से कहा देखो, मुझे मेरे पैसे मिल गए! वे अलमारी में रखे थे। मैं कितनी मूर्ख हूँ मैंने पूरे घर में ढूंढा और पैसे यहीं रखे हुए थे!
माँ बहुत खुश लग रही थी क्योंकि वह उन पैसों को अपनी दोस्त सीमा के जन्मदिन के उपहार के लिए बचाकर रखी थी। लेकिन असली सच्चाई कुछ और थी।
शाम को पिताजी घर के बाहर सिगरेट पीने निकले। मैं उनके पीछे-पीछे बाहर चली गई क्योंकि मुझे कुछ शक हो रहा था। जब मौका मिला तो मैंने उनसे पूछा पापा आपने ऐसा क्यों किया?
रमेश ने थोड़ा चौंकते हुए कहा क्या किया?
मैंने धीरे से जवाब दिया मैंने आपको अपने बटुए से पैसे निकालकर किचन की अलमारी में रखते हुए देखा था।
पिताजी ने यह सुनकर मुस्कुराया और बोले, “तुम्हें पता है, नंदिनी कि तुम्हारी माँ मेरे लिए सब कुछ है। मैं उसे इस बात पर परेशान होते हुए नहीं देख सकता था कि थोड़े से पैसे खो गए हैं। उसका मन बहुत संवेदनशील है। इसलिए मैंने बस उसे खुश करने के लिए पैसे अलमारी में रख दिए। हम जिनसे सबसे ज़्यादा प्यार करते हैं उनकी खुशी के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
इतना कहकर पिताजी ने अपना रूमाल निकाला और माथे पर आए पसीने को पोंछने लगे। मैं थोड़ा मुस्कुराते हुए बोली पापा आप मम्मी का रूमाल क्यों इस्तेमाल कर रहे हैं? क्या आपके पास अपना रूमाल नहीं है?
पिताजी ने थोड़ा गंभीर होते हुए कहा नंदिनी, ये रूमाल अब सिर्फ मम्मी का नहीं ये अब मेरे पास है क्योंकि इसमें उसकी खुशबू है। और तुम्हारी माँ की खुशबू मुझे सुकून देती है।
उस पल में, पिताजी की बातों ने मुझे गहराई से प्रभावित किया। मैंने हमेशा प्यार को शब्दों और बड़े इशारों में ही देखा था लेकिन उस दिन समझ आया कि असली प्यार छोटे-छोटे कामों और संवेदनशीलता में छिपा होता है। यह सिर्फ रिश्तों को निभाने का नहीं बल्कि उन्हें सहेजने और संवारने का तरीका है।
रमेश का यह छोटा सा कदम कविता की छोटी सी खुशी के लिए, मुझे यह सिखा गया कि सच्चे प्यार में सिर्फ बड़े-बड़े वादे नहीं होते, बल्कि छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना भी बेहद मायने रखता है। माँ और पापा के बीच के इस रिश्ते ने मुझे जीवन में प्रेम और परवाह का एक नया दृष्टिकोण दिया।

Related posts

छोटे शहर के सपनों से मार्केट लीडरशिप तक: अंबिका महेश्वरी की प्रेरणादायक यात्रा

Ravi Jekar

Fashion Model Arya कौन हैं? Vogue फीचर्स से लेकर FMA ब्रांड की सफलता तक

Ravi Jekar

अलीगढ़ से विश्वपटल तक : अमर सिंह राही व डॉ.अवनीश राही के महाकाव्य की गूँज

Jansansar News Desk

नई दिल्ली में डॉ. आदित्य पतकराव और केंद्रीय मंत्री वि. सोमन्ना की महत्वपूर्ण बैठक – मुरुड स्टेशन विस्तार, घटनांदुर-श्रीगोंदा-दौंड रेलवे प्रोजेक्ट और बीड स्टेशन विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

Jansansar News Desk

जोनल रेलवे सदस्य डॉ. आदित्य पतकराव ने की रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से महत्वपूर्ण बैठक

Jansansar News Desk

Animesh Khare Das की नई किताब “Poems and Verses for Kids” लॉन्च

Jansansar News Desk

Leave a Comment