Jansansar
मनोरंजन

सकारात्मक सोच और मानवीय हित के संदेश को मनोरंजन के साथ प्रस्तुत करता है तिवारी प्रोडक्शंस

मुंबई। ‘तिवारी प्रोडक्शन्स’ के सीईओ एस के तिवारी जिन्हें तिवारी सरकार के नाम से जाना जाता है। उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले तीन यूट्यूब चैनल ‘सनातन वर्ल्ड’, ‘टीपीएस म्यूजिक’ और ‘तिवारी प्रोडक्शन्स’ का एंटरटेनमेंट चैनल कई वर्षों से लगातार चल रहा है। तिवारी प्रोडक्शन्स के सभी यूट्यूब चैनल एक सकारात्मक सोच और मानवीय हित के संदेश को मनोरंजन के साथ एक सुंदर छवि में प्रदर्शित करते हैं। सनातन वर्ल्ड यूट्यूब चैनल सनातन हिन्दू धर्म से ओतप्रोत एक भक्ति चैनल है जिसमें वेद, उपनिषद, भागवत, वेदांग, पुराण आदि हिन्दू धर्म से जुड़े पवित्र पुस्तकों में लिखित ज्ञान को भजनों, विवरण गीतों और आरती को समस्त सनातनियों के लिए गीत संगीत के माध्यम से मनोरंजन के साथ धर्म का सार प्रदान करता है।

टीपीएस म्यूजिक चैनल भी बॉलीवुड गीतों, सदाबहार गानों, हिंदी या अन्य प्रदेशिक भाषा के गीतों और म्यूजिक वीडियो का निर्माण और प्रदर्शन करता है। तिवारी प्रोडक्शन्स के तीसरे चैनल में तिवारी प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनने वाली शॉर्ट फिल्म, फीचर फिल्म, फिल्म टीज़र और सीरीज को फैमिली मनोरंजन के साथ प्रदर्शित किया जाता है।

विदित हो कि एस के तिवारी (तिवारी सरकार) बेहद सुलझे, समझदार, कर्मठ और जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं। वह अपने नियमों और सिद्धांतों के साथ कार्य करना पसंद करते हैं, जिससे उन्हें आत्म संतुष्टि मिलती है। तिवारी सरकार कर्म करने पर विश्वास रखते हैं फल की इच्छा पर नहीं। अपने प्रोजेक्ट के शूटिंग के समय कलाकारों और अपनी टीम मेंबर्स के सम्मान का ख्याल रखते हैं, उनके पेमेंट वह शूटिंग समाप्त होने के घंटे भर पहले ऑन द स्पॉट दे देते हैं।

फिल्म, सीरीज या म्यूजिक वीडियो आदि निर्माण कार्य के समय सभी कलाकार, तकनीशियन और प्रोडक्शन से जुड़े अन्य लोग भी शुद्ध सात्विक और शाकाहारी आहार ही ग्रहण करते हैं। किसी भी आर्टिस्ट या टीम मेंबर को कार्य के दौरान मदिरापान या धूम्रपान की आज्ञा नहीं है और यदि इस नियम को तोड़ा जाता है तो तिवारी सरकार उनके साथ आगे कार्य नहीं करते चाहे इसके लिए उन्हें हानि ही क्यों न उठानी पड़ जाए। परिधानों का भी विशेष ध्यान रखा जाता है कि वह फिल्मी ना हो बल्कि शालीन हो। तिवारी सरकार जिस कर्मठता से लगातार काम कर रहे हैं वह बेहद सराहनीय है, क्योंकि जैसे नियम और परिस्थियां है अगर कोई दूसरी कंपनी का सीईओ या चेयरपर्सन होता तो निश्चय ही वह हार मान लेता।

तिवारी प्रोडक्शंस बहुत जल्दी हिंदी फिल्म तिवारी सरकार प्रदर्शित करेगा, जो एक बड़ी फिल्म है जिसमें प्रमुख भूमिका तिवारी सरकार यानि कि एस के तिवारी हैं।

तिवारी सरकार अपने सिद्धांतों के पक्के हैं किसी अन्य कंपनी के साथ साझा कार्य नहीं करतेक्योंकि वह अपने सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं करना चाहते। जितने वे सक्षम हैं वह उतना ही कार्यभार लेते हैं। अपने आत्मसम्मान और स्वाभिमान को ताक में रखकर तिवारी प्रोडक्शन्स कोई कार्य नहीं करता, उनके कार्यों को देखकर कई ओटीटी चैनल उन्हें अपने साथ काम करने का ऑफर दे रहे हैं किंतु उन्होंने इस ऑफर को अस्वीकार कर दिया। क्योंकि वे नहीं चाहते कि उनके वीडियो में ऐसा कोई भी दृश्य का समावेश हो जो अश्लीलता की श्रेणी में आता हो। उनका चैनल मनोरंजन के साथ राष्ट्र हित, मानव हित और सनातन हिन्दू धर्म के उत्थान के लिए कार्य कर रहा है।

तिवारी प्रोडक्शन्स एक मात्र ऐसा प्रोडक्शन हाउस है जिसके सारे चैनल उनके लिए धन कमाने का साधन नहीं अपितु लोक कल्याण और धर्म के प्रचार का माध्यम है, जिसमें वह आर्थिक हानि सहकार भी केवल राष्ट्रहित और धर्म हित में काम करते हैं। इनके चैनल के लेख सामग्री मानव सभ्यता, मर्यादा, रीति रिवाज और परंपराओं से भरी हुई, पारिवारिक और अश्लीलता विहीन होती है।

वर्तमान समय में पश्चिमी और कोरियाई सभ्यता की ऐसी आंधी आई है जो आधुनिकता के नाम पर हमारी युवा पीढ़ी को गुमराह कर रही है। हमारी संस्कृति, रीति रिवाजों, परंपराओं और खासकर परिवार से एक दूसरे को दूर कर रही है। बुजुर्गों का सम्मान, सनातन हिन्दू धर्म का ज्ञान और हमारे भारत की प्राचीनतम सभ्यता और धरोहर से सब परे होते जा रहे हैं। ऐसे कलयुगी समय में तिवारी प्रोडक्शन्स अपने सिद्धांतों के साथ अडिग खड़ा है। तिवारी प्रोडक्शन्स के सभी चैनलों से जुड़कर हम अपनी सभ्यता, संस्कृति और वैदिक ज्ञान जैसी कई अन्य जानकारियों के साथ जुड़ सकेंगे।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें हमारी वेबसाइट: WWW.TIWARIPRODUCTIONS.com

 

Related posts

गीतकार डॉ.अवनीश राही को “चंदबरदाई गीत ॠषि” की उपाधि देंगे राजस्थान के उपमुख्यमंत्री

Jansansar News Desk

Bela: Gujarati Urban Film: गुजराती सिनेमा में नारी सशक्तिकरण का शंखनाद

Jansansar News Desk

मुंबई से गूंजती भावनाओं की आवाज़ – कवि योगेश घोले

Jansansar News Desk

नवरत्न म्यूज़िक: एक उभरता हुआ म्यूज़िक लेबल

Ravi Jekar

हुनर एवं उत्साह का महाकुंभ कार्निवाल 2025

Jansansar News Desk

निर्देशक केडी संधू की फिल्म ‘ब्लाइंडसीडेड’ 14 मार्च को रिलीज होगी

AD

Leave a Comment